विनेश फोगाट की स्थिति में सुधार, ओलंपिक पॉलीक्लिनिक में आराम करती नजर आ रही हैं

Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वजन ज्यादा होने के चलते डिसक्वालीफाई हो गई हैं. विनेश को आज 50 किग्रा में कुश्ती का फाइनल खेलना था. डिसक्वालीफाई होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. विनेश को पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार है.
बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट डिहाइड्रेशन के कारण पेरिस ओलंपिक स्थल पर अचानक बेहोश हो गई थीं. फिलहाल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है.
क्या बोले विनेश के चाचा?
विनेश फोगाट का परिवार अभी भी पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा से उनकी अयोग्यता की दिल दहला देने वाली खबर से शांति बना रहा है. विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि कहने के लिये कुछ नहीं बचा. पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है. नियम तो हैं लेकिन अगर किसी पहलवान का वजन 50-100 ग्राम अधिक है तो उन्हें आमतौर पर खेलने की अनुमति दी जाती है. मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह निश्चित रूप से पदक लाएगी.