टप्पू की धमाकेदार वापसी: खलनायक के रूप में दिखेंगे भव्या गांधी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फेमस टप्पू, यानी भव्या गांधी, अब एक खतरनाक विलेन के रोल में दिखाई देंगे। पांच साल बाद टीवी पर उनकी वापसी ने फैंस को खासा उत्साहित कर दिया है। यह नई भूमिका भव्या के करियर के लिए एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है।
नया शो और नया अवतार
भव्या गांधी सोनी सब के शो ‘Pushpa Impossible’में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इस शो के टीजर ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। टप्पू का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा।