डीजे की तेज आवाज से ब्रेन हेमरेज की आशंका, बिना किसी दुर्घटना के बिगड़ी मरीज की हालत

अंबिकापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तेज आवाज में डीजे बजने के बाद एक व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज हो गया। न तो व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था, न ही वह किसी दुर्घटना या मारपीट का शिकार हुआ था, फिर भी उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज आवाज ब्रेन की नस फटने का कारण हो सकती है।
विशेषज्ञों का डीजे पर संदेह
मरीज को सीटी स्कैन के बाद पता चला कि ब्रेन के पिछले हिस्से में खून का थक्का जम गया है। डॉक्टरों ने इसे तेज आवाज के कारण होने की आशंका जताई है, जिससे मरीज को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस कर्मियों पर भी असर
अंबिकापुर के यातायात पुलिस कर्मियों पर भी तेज आवाज का बुरा असर देखा गया है। 50 पुलिसकर्मियों की जांच में 12 की सुनने की क्षमता कम पाई गई, जबकि कई अन्य ब्लड प्रेशर और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से पीड़ित पाए गए थे।