रायपुर में 1.39 करोड़ की साइबर ठगी: शेयर मार्केट के मुनाफे का झांसा देकर CA से रकम हड़पी

रायपुर में एक चौकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नवीन कुमार से शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने तेलीबांधा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक के जरिए दो व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा गया था। इन ग्रुप्स में शामिल लोग नियमित रूप से मुनाफे की रिपोर्ट और रिव्यू साझा करते थे। इन रिव्यू से प्रभावित होकर उन्होंने पैसे जमा करने शुरू कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक धोखाधड़ी थी।