छत्तीसगढ़ में नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: उपायुक्त ने कोचिया बनकर पकड़ी 40 पेटी नकली शराब, तस्करों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक साहसिक और बेहद अनूठी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने खुद को फर्जी ग्राहक (कोचिया) बनाकर तस्करों से सीधी बातचीत की। इस ऑपरेशन के तहत बिना होलोग्राम वाली 40 पेटी नकली गोवा शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त 300 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों, मोतीलाल साहू और युवराज साहू को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से शराब बनाने और तस्करी में प्रयुक्त सामग्री, साथ ही अवैध परिवहन में उपयोग किए गए वाहनों को भी जब्त किया गया। इस बड़ी सफलता से राज्य के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, और यह राज्य की सबसे बड़ी अवैध शराब बरामदगी में से एक मानी जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे और अन्य अधिकारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।