ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने विनेश फोगाट के राजनीति में कदम पर उठाया बड़ा सवाल: ‘मैं पूरी तरह खिलाफ हूं’

विनेश फोगाट के राजनीति में आने पर ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार बनने का निर्णय लिया है। हालांकि, उनके ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर सिंह फोगाट इस फैसले को लेकर असहमत हैं। महावीर फोगाट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह विनेश के राजनीति में आने के खिलाफ हैं।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पिछले हफ्ते कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इससे पहले, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद, वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान, और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि वह चाहते थे कि विनेश फोगाट एक और ओलंपिक खेलें। उन्होंने व्यक्त किया कि उनकी सोच थी कि विनेश 2028 के ओलंपिक की तैयारी करें और गोल्ड मेडल के लिए खेलें। महावीर फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों को तब राजनीति में आना चाहिए जब उनकी खेल से जुड़ी उम्मीदें समाप्त हो जाएं। विनेश एक ओलंपिक में और मुकाबला कर सकती थीं; उन्हें पहले खेल पर ध्यान देना चाहिए था, फिर राजनीति में आना चाहिए था।