बीजेपी टिकट को लेकर आत्मविश्वास से भरे देवेंद्र कादियान, बोले- मेहनत और संघर्ष से पाई यह मंजिल

देवेंद्र कादियान बोले- मेहनत और संघर्ष से पाई यह मंजिल
भारतीय जनता पार्टी आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। देवेंद्र कादियान टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, लेकिन इससे पहले वह अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में कादियान गांव भिगान पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान देवेंद्र कादियान ने कहा कि वह एक किसान के बेटे हैं और गरीबी से उठकर मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने फुटपात पर सब्जी बेचने से लेकर ढाबे तक का सफर तय किया और आज मेहनत के दम पर मन्नत ग्रुप खड़ा किया है। कादियान ने यह भी कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो प्रत्याशी बनाने से पहले उनकी पार्टी के प्रति वफादारी और जीत की संभावना को देखती है। टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक उनका नाम टीवी पर नहीं आएगा, उनके माता-पिता भी टिकट को फाइनल नहीं मान रहे हैं, लेकिन नेताओं से उनकी बात हो चुकी है और टिकट उनकी ही है।