छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत: 15 सितंबर से दुर्ग-विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, चेयर कार होगी विशेष सुविधा

images (16)

रायपुर (Durg to Visakhapatnam Vande Bharat Express): छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से दुर्ग से विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी। रेलवे मंडल ने इस ट्रेन के संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। ट्रेन की बोगियां और इंजन 10 सितंबर तक दुर्ग स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक रेलवे की ओर से ट्रेन का समय सारिणी जारी नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। डीआरएम संजीव कुमार ने हाल ही में दुर्ग स्टेशन का मुआयना कर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

दुर्ग से ट्रेन चलाने का कारण

वंदे भारत ट्रेन को दुर्ग से चलाने का फैसला किया गया है, क्योंकि यहां पर कोचिंग यार्ड की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेन चेयर कार सेवा से सुसज्जित होगी, और इसकी कोई स्लीपर सुविधा नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन का रैक 10 या 11 सितंबर को दुर्ग स्टेशन पर पहुंच सकता है।

रायपुर से विशाखापत्तनम की दूरी 300 किलोमीटर है, जिसे यह ट्रेन सिर्फ पांच घंटे में पूरा करेगी। हालांकि स्टेशनों और किराए की आधिकारिक जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है।

स्टापेज होंगे इन स्टेशनों पर

ट्रेन दुर्ग से रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होते हुए विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों