‘तीन और खिलाड़ी वजन की वजह से हुए बाहर’, विनोश फोगाट पर JJP की दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

IMG_4550

Dushyant Chautala Reaction on Vinesh Phogat: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चरम पर है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि हरियाणा में जेजेपी का मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा का चुनाव त्रिशंकु होगा और दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां जेजेपी की तरफ देखेंगी.

विनेश फोगाट को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला

इस दौरान उन्होंने हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाली रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, मैं खुद एक फेडरेशन के साथ रह चुका हूं…. ओलंपिक्स में जा चुका हूं… वहां वजन को लेकर बहुत स्पष्ट नियम हैं. अगर एक ग्राम भी किसी खिलाड़ी का वजन ज्यादा रहता है तो उसे नियमों को फेस करना पड़ता है. इस वजह से ये कहना कि किसने मदद की किसने नहीं ये ठीक नहीं और ये कोई एक मामला नहीं है. तीन और खिलाड़ी वजन की वजह से बाहर हुए. हरियाणा के और भी खिलाड़ी चाहे विजेंद्र सिंह या फिर दूसरे सब इन नियमों को जानते हैं

‘जेजेपी 2019 से ज्यादा मजबूत’

जेजेपी चीफ ने कहा कि यह फैसला समय आने पर किया जाएगा कि किस पार्टी के साथ जाना है. उन्होंने कहा, “जेजेपी 2019 के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं और पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें जीतेंगे. हरियाणा में चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों का दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में अच्छी ट्रेनिंग हो रही है, इसलिए हमारे नेता पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. ”

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 70 जेजेपी और 20 पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी. जाटों की नाराजगी को नकारते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का युवा हमारे साथ है….. हम और चंद्रशेखर दोनों राज्य के युवाओं के लिए काम करेगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *