Rajasthan Weather: राजस्थान में आज भारी बारिश की संभावना, भरतपुर-जयपुर समेत इन जिलों में जारी किया अलर्ट

IMG_4545

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश अब तबाही मचा रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर स्थित है. इस वजह से सोमवार (9 तिसंबर) को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. साथ ही सरकार की तरफ से एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है.  मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें. वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं. साथ ही पेड़ों के नीचे जाने से बचें.

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें या मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें. बता दें पिछले दिनों राजस्थान में हुई भारी बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम के बार-बार खराब होने की वजह से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, बारिश की वजह से गाड़ी संख्या 09695  मारवाड़-खामली घाट और गाड़ी संख्या 09696 खामली घाट-मारवाड़ आज रद्द रहेगी. इसी तरह बारिश से अभी तक दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं. वहीं पिछले हफ्ते कई उड़ानों में भी देर हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों