दिल्ली-फरीदाबाद यात्रा में आ सकती है मुश्किल, सरिता विहार फ्लाईओवर पर 60 दिनों तक रहेगा निर्माण कार्य

नई दिल्ली: सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। लोक निर्माण विभाग को काम शुरू करने से पहले नई एडवाइजरी जारी करनी होगी। इसके लिए विभाग ने यातायात पुलिस से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद विभाग दिल्ली सूचना एवं प्रचार विभाग को फाइल भेजेगा, जो फिर इस एडवाइजरी को प्रकाशित करेगा। यह एडवाइजरी यातायात पुलिस की एडवाइजरी से अलग होगी।
अनुमति मिलने के बाद, विभाग दिल्ली सूचना एवं प्रचार विभाग को फाइल भेजेगा, जो इस एडवाइजरी को प्रकाशित करेगा। यह एडवाइजरी यातायात पुलिस की एडवाइजरी से अलग होगी।एडवाइजरी में विभाग को इस फ्लाईओवर के उपयोग से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा, ताकि एक तरफ का यातायात बंद होने से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके।
एडवाइजरी हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के साथ-साथ रेडियो पर भी प्रसारित की जाएगी। जुलाई में एक बार एडवाइजरी जारी की जा चुकी थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका था।इसके पहले, जून में भी यातायात पुलिस ने अनुमति देने के बावजूद फ्लाईओवर की मरम्मत का काम रुकवा दिया था, क्योंकि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने तब तक एडवाइजरी जारी नहीं की थी|
मरम्मत का काम पहले जून और जुलाई 2023 में निर्धारित था, लेकिन कई बार स्थगित कर दिया गया है। इस फ्लाईओवर का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 2001 में कराया था।
अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य में फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदला जाएगा। प्रत्येक कैरिजवे को लगभग 30 दिनों के लिए बंद किया जाएगा, और ज्वाइंट बदलने के बाद कंक्रीट का काम किया जाएगा|