Haryana Election 2024: 20 साल बाद फिर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं ओमप्रकाश चौटाला, भतीजे के खिलाफ हो सकते हैं उम्मीदवार

चंडीगढ़: सात बार विधायक और पांच बार मुख्यमंत्री रहे इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला 20 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर चुनावी रण में नजर आ सकते हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा पूरी कर चुके 89 साल के वयोवद्ध नेता ने अपने साथ सजा काटने वाले शेर सिंह बड़शामी को चुनाव लड़ने की मंजूरी मिलने को आधार बनाकर दिल्ली की अदालत से विधानसभा चुनाव लड़ने की स्वीकृति मांगी है।
आखिरी बार 2005 में रोड़ी से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते ओमप्रकाश चौटाला के साथ सजा काट चुके शेर सिंह बड़शामी को इनेलो ने लाडवा से उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि बड़शामी और चौटाला की सजा के समय में अंतर है, लेकिन समान प्रकार के मुकदमे के चलते उनकी उम्मीदवारी की मंजूरी की संभावना काफी अधिक मानी जा रही है।
यदि अदालत से ओमप्रकाश चौटाला को मंजूरी मिलती है, तो उनकी डबवाली सीट से उम्मीदवारी की घोषणा की जा सकती है। चौटाला के चुनावी मैदान में उतरने की स्थिति में उनके पौत्र और जजपा के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वे चुनावी मैदान छोड़ देंगे।