Haryana Election 2024: भाजपा ने बंसीलाल और भजनलाल के वारिसों पर बढ़ाया भरोसा, देवीलाल परिवार का प्रभाव घटा

हरियाणा में भाजपा ने लोकसभा चुनाव से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति बदल दी है। अब तक पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के परिवार को प्राथमिकता देने वाली पार्टी ने अब पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल और चौधरी बंसीलाल के परिवारों पर अधिक भरोसा जताया है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं बंसीलाल की बहू किरण चौधरी को राज्यसभा भेज चुकी पार्टी ने अब पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को तोशाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी तरह, स्वर्गीय भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई को आदमपुर और उनके भतीजे दुड़ाराम बिश्नोई को फतेहाबाद से दोबारा चुनावी मैदान में उतारा गया है। कुलदीप बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में शामिल रणधीर पनिहार को नलवा, मनमोहन भड़ाना को समालखा, और रणबीर गंगवा को बरवाला से टिकट प्रदान किया गया है।
इसके उलट, रानियां से दावेदार देवीलाल के पुत्र रणजीत चौटाला का टिकट काट दिया गया है। वहीं, डबवाली में देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला के टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति है। टिकट कटने की आशंका के चलते आदित्य ने मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और अब इनेलो के संपर्क में हैं।