पूर्व मंत्री सरयू राय पर भ्रष्टाचार का आरोप: 3.38 करोड़ के अनुचित लाभ का मामला दर्ज

रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Roy) पर गंभीर आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर 3.38 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ उठाने का आरोप है। राय के निजी सहायक और अन्य अधिकारियों पर भी इस मामले में कार्रवाई हो रही है। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि आहार पत्रिका के मुद्रण और वितरण के माध्यम से यह आर्थिक गड़बड़ी की गई। सरयू राय ने इस एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले उनके खिलाफ दर्ज किए गए पांच एफआईआर की तरह, इस मामले का भी यही हाल होगा।
सरयू राय ने आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया।