‘पंचायत’ का तमिल वर्जन ‘थलाइवेटियां पालयम’

panchayat-tamil-version-thalaivettiyaan-paalayam

अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लोगों का बहुत प्यार मिला है. इस साल इसका तीसरा सीजन रिलीज किया गया, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. ‘पंचायत’ का अगला सीजन 2026 तक आने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले अमेजन प्राइम की तरफ से इस सीरीज का तमिल वर्जन रिलीज किया जा रहा है. ‘पंचायत’ के तमिल वर्जन का टाइटल ‘थलाइवेटियां पालयम’ होगा. ये सीरीज 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा. जितेंद्र कुमार की जगह इस में अभिषेक कुमार किरदार निभाएंगे.

द वायरल फीवर की बनाई वेब सीरीज ‘थलाइवेटियां पालयम’ में सचिव जी का किरदार निभाने वाले अभिषेक कुमार स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. अभिषेक कुमार तमिल ‘कॉमिकस्तान’ के विनर रह चुके हैं. इस वेब सीरीज में चेतन कदंबी और देवजर्शिनी मुख्य भूमिका निभाएंगे. ‘थलाइवेटियां पालयम’ की स्ट्रीमिंग 20 सितंबर से अमेजन प्राइम पर शुरू होगी. ‘थलाइवेटियां पालयम’ को नागा ने डायरेक्ट किया हैं और इसकी कहानी बालाकुमारन मुरुगेसन ने लिखी है. सीरीज में नियाथी, आनंद सामी और पॉल राज भी शामिल हैं.

अभिषेक कुमार बनेंगे ‘सचिव जी’

जितेंद्र कुमार के किरदार में अभिषेक कुमार को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. अभिषेक को उनकी इंटरनेट पर अजीब रीलों और वायरल स्टैंडअप वीडियो के लिए जाना जाता है. इसके ही साथ रघुबीर यादव और नीना गुप्ता के रोल में चेतन और देवदर्शिनी नजर आने वाले हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ‘पंचायत’ को तमिल या तेलुगू में डब नहीं किया गया. ‘थलाइवेटियां पालयम’ के डायरेक्टर नागा कई सीरियल के लिए जाने जाते हैं, जिसमें मर्मा देसम, विदाधु करुप्पु और रामानी बनाम रामानी का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *