कांग्रेस की पहली सूची पर बगावत, वरिष्ठ नेता ने कहा- ‘यूज एंड थ्रो

वरिष्ठ नेता ने कहा- 'यूज एंड थ्रो
कांग्रेस डेलीगेट और वरिष्ठ नेता राजेश जून ने पार्टी पदों से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें ‘यूज एंड थ्रो’ की नीति के तहत इस्तेमाल किया है। बहादुरगढ़ से टिकट पर राजेंद्र जून को उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले पर नाराज राजेश जून ने कहा कि 2019 में वादा किया गया था कि उन्हें 2024 में टिकट मिलेगा, लेकिन अब वादा तोड़ा गया है।
राजेश जून ने 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 29 हजार वोट हासिल किए थे। अब उनके साथ 45 हजार परिवार जुड़ चुके हैं, जिससे वे जीत का दावा कर रहे हैं। जून ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया है और गांव-गांव जाकर आशीर्वाद भी लिया है।