बस्तर में गिद्धों के लिए बनेगा ‘गिद्ध रेस्टोरेंट’, संरक्षण के लिए नई पहल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व (ITR) में गिद्धों के संरक्षण के लिए ‘गिद्ध रेस्टोरेंट’ खोलने की तैयारी है। आईटीआर ने इस योजना के तहत गिद्धों के आहार स्थल बढ़ाने और गिद्धों की जियो टैगिंग की योजना बनाई है, जिससे उनके व्यवहार का अध्ययन किया जा सके। इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है।
गिद्धों की संख्या में वृद्धि के लिए प्रस्तावित इस योजना के तहत 20 से अधिक नए आहार स्थल बनाए जाएंगे, जहां गिद्धों को बिना मानवीय हस्तक्षेप के आहार मिलेगा। साथ ही, गिद्धों की जियो टैगिंग से उनके प्रवास और आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी, जिससे उनके लिए बेहतर पर्यावास तैयार करने में मदद मिल सकेगी।
2021 में 55 गिद्धों से शुरू हुई यह पहल अब 200 से अधिक गिद्धों तक पहुंच गई है। स्थानीय युवाओं को ‘गिद्ध मित्र’ बनाकर इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जो गिद्धों की निगरानी और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।