बारां में कुपोषण संकट गहराया, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे एमटीसी केंद्र

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में पिछले दो सप्ताह में सहरिया जनजाति के 172 बच्चों के कुपोषण से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। शाहाबाद-किशनगंज क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 25 को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। बाकी बच्चे डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की इस खराब स्थिति ने सरकारी तंत्र और जिले के ICDS विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बारां में जिलाधिकारी के निर्देश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान, सहरिया जनजाति के बच्चों में बड़े पैमाने पर कुपोषण की समस्या सामने आई। 22 बेड वाले एमटीसी में 53 बच्चों का इलाज हो रहा है, जिनमें कई बच्चों का बेंच पर इलाज किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद और समरानिया में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है, लेकिन डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन कुपोषण की समस्या से निपटने के प्रयास कर रहा है, लेकिन अस्पताल में बेड और डॉक्टरों की कमी से हालात नियंत्रण में नहीं आ पा रहे हैं। गंभीर रूप से कुपोषित 153 बच्चों को एमटीसी में रेफर किया गया है, लेकिन कई परिवार इलाज के लिए अपने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने से कतरा रहे हैं।