अजमेर जेल से रिहा हुआ कन्हैयालाल हत्याकांड का आरोपी जावेद, जेल में 3500 रुपये के खरीदे सामान

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद जावेद को शनिवार सुबह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से रिहा कर दिया गया। जावेद पर घटना से पहले रेकी करने और षड्यंत्र रचने का आरोप था। कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जावेद को जमानत दी है, जिसमें देश न छोड़ने और NIA की जांच में सहयोग करने की शर्तें शामिल हैं। रिहाई से पहले जावेद ने जेल की कैंटीन से 3500 रुपये के बिस्किट, नमकीन और अंडरगारमेंट्स खरीदे।
जावेद से पहले हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है। जेल में जावेद का आचरण काफी शांतिपूर्ण रहा और उसने जेल प्रशासन का सहयोग किया।