गणेश उत्सव की धूम: गाजे-बाजे के साथ पंडालों में विराजे श्री गणेश

रायपुर: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ शुक्रवार को धूमधाम से हुआ, जब विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का पंडालों में गाजे-बाजे के साथ आगमन हुआ। शहर भर में भक्तों ने आतिशबाजी, रंग-गुलाल के साथ बप्पा का स्वागत किया। पूरे शहर में “गणपति बप्पा मोरया” की गूंज सुनाई दी। अब 11 दिनों तक भक्तिमय माहौल बना रहेगा, और बप्पा के दिव्य दर्शन के लिए हर कोई तैयार है। मंदिरों और पंडालों में अभिषेकम, हवन और भोग वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
गणेश उत्सव के दौरान श्री सिद्धिविनायक मंदिर और श्री सुमुख गणेश मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खासकर रतनपुर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। तीन दिवसीय महोत्सव के तहत श्री सुमुख गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया जा रहा है, जहां भक्त गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने के लिए जुट रहे हैं।