विनेश फोगाट ने कांग्रेस जॉइन करने से पहले रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा

विनेश ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस पार्टी जॉइन करने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। विनेश जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली हैं। साथ ही, बजरंग पूनिया भी कांग्रेस जॉइन करेंगे। विनेश फोगाट इस समय मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंच चुकी हैं।
विनेश फोगाट ने इस संबंध में सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लिया है और अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जबकि बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक का जिम्मा मिल सकता है। बजरंग झज्जर की बादली सीट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया। बजरंग को संगठन में भी पद दिया जा सकता है और वह पूरे हरियाणा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।