रायपुर में पुलिस जवान पर गंभीर आरोप, लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म का मामला दर्ज

रायपुर में एक पुलिस जवान द्वारा एक लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी जवान चंद्रमणि ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। घटना माना थाना क्षेत्र की है और आरोपी पुलिस अकादमी में तैनात है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही जा रही है।