लड़के को पिटवा कर ‘पापा की परी’ पहुंची सड़क किनारे, धमकियां देने लगी
Niharika Tyagi September 6, 2024
'पापा की परी' पहुंची सड़क किनारे
कई लोग सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक और कार चलाकर खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और पकड़े जाने पर चालान भरकर निकल जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो तेज ड्राइविंग तो नहीं करते, लेकिन अपनी लापरवाही के कारण दूसरों को हादसों का शिकार बना देते हैं। ये लोग एक लेन में न चलकर इधर-उधर भागते रहते हैं और दूसरों को ही दोषी ठहराने लगते हैं। खासकर जब मामला लड़की का होता है, तो कई बार लोग पुरुषों को ही पकड़ लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक स्कूटी सवार ‘पापा की परी’ लड़के को पिटवाने पर तुली है, जबकि गलती उसकी ही होती है। गिरने के बाद भी वह उलटे धमकियां दे रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही है। पीछे चल रहा एक बाइक सवार अपने हेलमेट पर लगे गोप्रो कैमरे से उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की तेज गति से स्कूटी चला रही है, जबकि वह बार-बार लेन बदल रही है। राइट साइड का इंडिकेटर दे रखा है, लेकिन लेफ्ट साइड जा रही है। कभी वह पहले लेन से तीसरे लेन में चली जाती है, कभी दूसरे लेन में और फिर से पहले लेन में आ जाती है। इसके चलते उसके पीछे चल रहे कई लोग हादसे से बचते हैं, लेकिन लड़की का स्कूटी का इंडिकेटर लगातार जलता रहता है। अचानक वह लेफ्ट साइड की ओर मुड़ने लगती है, और एक बाइक सवार के साथ टकराते-टकराते बचती है। बावजूद इसके, लड़की बेफिक्र होकर अपनी स्कूटी दौड़ाती रहती है।
इतना ही नहीं, लड़की ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। थोड़ी ही देर बाद, जब वह तीसरे लेन से पहले लेन में आती है, तो उसकी स्कूटी गिर जाती है। पीछे खड़े लड़के की बाइक भी गिरते-गिरते बचती है। लेकिन लड़की उलटे भड़क जाती है और बाइक की चाबी निकाल लेती है। कुछ लोग लड़कों को ही दोषी ठहराने लगते हैं। लड़की का गुस्सा यहीं खत्म नहीं होता, वह खुलेआम बाइक सवार को धमकी देने लगती है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 3 लाख 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है और ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए कौशिक नाम के एक यूजर ने लिखा है कि पहले इस लड़की को एक थप्पड़ मारना चाहिए था। रिषभ कांत ने कमेंट किया है कि ऐसी लड़की को तुम मारते नहीं क्या? कपिल चौहान ने लड़की का समर्थन करते हुए पूछा है, “तू पुलिस में है क्या, जो उसे धमका रहा है?” प्रभु नाम के यूजर ने लिखा है, “पापा की परी कहकर क्या लड़की के पीछे पड़े हो। तुम्हें खुद गाड़ी चलानी नहीं आती।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की है कि गोप्रो कैमरे के साथ बाइक चलाने वाले को आखिरकार कोई कंटेंट मिल गया।