दिल्ली में 35 रुपये किलो प्याज: जानें सरकार की राहत योजना और खरीदने का आसान तरीका

दिल्ली में 35 रुपये किलो प्याज
राजधानी दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली-NCR में गुरुवार से मोबाइल वैन और NCCF रिटेल दुकानों के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज बेचा जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कृषि भवन से प्याज की मोबाइल वैन को रवाना किया है। मोबाइल वैन के माध्यम से प्याज की बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों समेत कुल 38 स्थानों पर की जाएगी।
सरकारी एजेंसियां अन्य सहकारी समितियों और बड़ी खुदरा चेन के साथ साझेदारी के लिए प्रयासरत हैं। बफर स्टॉक में 4.70 लाख टन प्याज उपलब्ध है। उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्याज बेचने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।