छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़। राज्य में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बीते कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।