स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता, जिले में एक और मौत, पांच नए मरीज मिले

बिलासपुर। जिले में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। बुधवार को एक और मरीज की मौत के साथ ही पांच नए मामले सामने आए हैं। बीते एक महीने से लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन नियंत्रण के सभी प्रयास अभी तक कारगर साबित नहीं हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है, ताकि एन1एच1 वायरस के प्रसार को रोका जा सके। अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के कुल 144 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से सात की मौत हो चुकी है। फिलहाल 41 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और सरकारी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करें।