रायपुर: म्यूजिक टीचर से 5.65 लाख की साइबर ठगी, शेयर बाजार में दोगुना मुनाफे का लालच देकर फंसाया

रायपुर। शेयर बाजार में जल्दी मुनाफे का लालच देकर रायपुर के एक म्यूजिक टीचर से 5 लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। डीडी नगर निवासी अमिताभ त्रिपाठी से ठगों ने एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरिए यह धोखाधड़ी की। जालसाजों ने पहले उन्हें फ्री ट्रेडिंग टिप्स का झांसा दिया और फिर प्रीमियम मेंबरशिप के नाम पर पैसे ऐंठते रहे। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षक के खाते में 33 लाख से ज्यादा की राशि दिखा दी गई थी, लेकिन निकासी सुविधा बंद कर दी गई, जिसके बाद शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ।