लोन कलेक्शन ऑफिसर से 1.80 लाख की लूट, अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस

कोतबा। निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर से 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना 2 सितंबर की है, जब पीड़ित परमेश्वर राम चौहान कंपनी की मासिक किश्त वसूल कर लौट रहे थे। रास्ते में बनगांव के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और बाइक की डिक्की से रुपये और दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने अचानक हमला कर बाइक की चाबी छीन ली और डिक्की से नकदी और दस्तावेज निकालकर फरार हो गए। कोतबा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।