जयपुर में हिट एंड रन: स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को टक्कर मारी, चाय की दुकान पर विवाद बना हादसे का कारण

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना हुई। स्कॉर्पियो चालक ने सड़क पार कर रहे तीन दोस्तों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इससे पहले तीनों युवकों का ड्राइवर से चाय की दुकान पर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ी की नंबर प्लेट बरामद की है और आरोपी की तलाश जारी है।
झगड़े के बाद भागते समय हुआ हादसा
चाय की दुकान पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही भागने की कोशिश में यह घटना की।