J&K NEWS: भाजपा की कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू; 6 सितंबर को अमित शाह आयेंगे कश्मीर, जारी करेंगे घोषणापत्र
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जोरो-शोरो से लग गई है। इसी कड़ी में 6 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे पर वह विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के तैयारियों को जायजा लेंगे। साथ ही अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी भी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। जम्मू-कश्मीर में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में काफी ज्यादा ज्यादा विवाद देखने को मिला था। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व काफी हद तक डैमेज कंट्रोल करने में कामयाब साबित हुई। वहीं, अब छह सिंतबर को विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और भाजपा की घोषणापत्र जारी करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
6 सिंतबर को जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। शाह के दौरे के साथ ही प्रदेश में भाजपा का स्टार प्रचार भी जोर पकड़ लेगा। शाह शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब जम्मू पहुंचकर शहर में भाजपा के मीडिया सेंटर में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।
सुरक्षा प्रबंधन और प्रशासन की तैयारियों का लेंगे जायजा
पार्टी सूत्रों के अनुसार जम्मू दौरे के पहले दिन गृहमंत्री, प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप से बैठक में पार्टी के चुनावी तैयारियों, जमीनी सतह पर गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे। वहीं, दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को कामयाब बनाने के लिए प्रशासन की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बैठक भी कर सकते हैं।