BIHAR NEWS: बिहार मे औरतों को भा रही सूती और सेंथिटिक की वर्क वाली रंग बिरंगी साड़ियां; तीज के लिए खुब कर रही खरिदारी
इस बार तीज पर महिलाओं को वर्क वाली साड़ियां काफी लुभा रही हैं। इसी के साथ फैंसी लहठी की भी मांग बढ़ गई है। बिहार में सूरत अहमदाबाद से सूती और सेंथिटिक की वर्क वाली रंग बिरंगी साड़ियां मंगवाई गई हैं। यह साड़ी 400 से लेकर 2500 तक की कीमत में उपलब्ध है। बता दें कि महिलाएं रवि योग में छह सितंबर को पति के दीर्घायु के लिए व्रत रखेंगी।
पति के दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं छह सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी। बाजार पर भी तीज का रंग छा गया है। खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ लगी हुई है। इस बार सजनी को जिम्मी छू साड़ी, ओर्गेंजा और प्रिंट साड़ियां खूब भा रही हैं। साथ ही साथ फैंसी चूड़ी और लहठी की भी डिमांड है। होलसेल कारोबारी कृष्णा गोयल ने बताया कि तीज को लेकर इस बार बिक्री ठीक-ठाक है। उन्होंने बताया कि शहर के साथ-साथ नाथनगर, कहलगांव, नवगछिया, पीरपैंती, बौंसी, अमरपुर, पूर्णिया, कटिहार इलाके के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में रंग बिरंगी स्टोन वर्क वाली साड़ी की खूब बिक्री हो रही है।
साड़ियों का दाम
यह साड़ी 400 से लेकर 2500 तक की कीमत में उपलब्ध है। सभी साड़ियां जैतपुर, बनारस, सूरत और पाली से मंगवाई गई है। वहीं, भागलपुरी सिल्क, लिलन आदि का बाजार काफी मंदा है। सिल्क कारोबारी अजय कनोडिया ने बताया कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। लिलन की साधारण साड़ियां 2500 से शुरू होती है, जबकि सिल्क की 3000 से। दुर्गा पूजा आते-आते इन सब साड़ियों की डिमांड बढ़ेगी।
वहीं, मारवाड़ी टोला लेन स्थित चूड़ी लहठी कारोबारी सोनल जैन ने बताया कि तीज को लेकर बाजार में गोल्डन डाट्स चूड़ियां, पत्थर की चूड़ियां, लाइट हरी ग्लास चूड़ियों की क्रेज सबसे अधिक है। इसके अलावा, जयपुर और मुजफ्फरपुर की लहठी की भी डिमांड अधिक है।
कारोबारी मकबूल मनिहार ने बताया कि नवविवाहित में पारंपरिक ब्राइडल हरी चूड़ियां सेट और युवतियों में स्टाइलिश हरी चूड़ियां खूब पसंद की जा रही है। कांच की चूड़ियां 50 से शुरू होकर 200 तक की उपलब्ध है, जबकि लहठी ढाई सौ से 500 तक की कीमत में उपलब्ध है। तीज को लेकर महिलाओं में मेहंदी लगाने का रस्म है। हथेली पर मेहंदी लगना सुहाग की निशानी होती है। बाजार में अरेबिक और फूल हैंड, मेहंदी की डिमांड ज्यादा रहती है। आर्टिस्ट विकास ने बताया कि इस बार तीज को लेकर पूरी तैयारी है।
रवि योग में मनेगी हरतालिका तीज
इस बार हरतालिका तीज रवि योग में मनाया जाएगा। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत पांच सितंबर को 10.13 बजे पर होगी। इस तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर होगा। ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत 06 सितंबर को किया जाएगा। इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक है।