NCR में बदला मौसम झमाझम हुई बारिश

rain_d441f8e2f922387bc445180eef7bcc4b_1280X720

एनसीआर में उमस और गर्मी के बाद बुधवार को बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. गुरुग्राम में झमाझम बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं. वहीं, दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश की वजह से जाम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक,अगले 24 घंटे के अंदर गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. यह स्थिति विदर्भ क्षेत्र के ऊपर मजबूती से बने निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश के आसार है. पहाड़ी राज्यों में आज एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में हालात खराब हो सकते हैं.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सभी राज्यों में वहां के हालात के हिसाब से अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश के आसार बन रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों