हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन की लापरवाही पर जताई नाराजगी, जानिए

राजस्थान हाई कोर्ट ने जोधपुर में बारिश से प्रभावित परिवारों की मदद के आदेशों की अनुपालना रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि लोग कलेक्ट्रेट में भीख मांगने नहीं आएंगे, प्रशासन को स्वयं जाकर मदद करनी चाहिए।
हाई कोर्ट ने जिला कलेक्टर से पूछा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। रिपोर्ट में प्रशासन ने दावा किया था कि कोई परिवार बारिश से प्रभावित नहीं हुआ, जिसे कोर्ट ने अविश्वसनीय बताया।