Rajasthan News: RAS के 11 अधिकारियों को प्रमोशन के बाद किया गया IAS, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan News: RAS के 11 अधिकारियों को प्रमोशन के बाद किया गया IAS, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan News: राजस्थान के 11 आरएएस (RAS) अधिकारियों को नौकरी में पदोन्नति दी गई है और उन्हें अब आईएएस (IAS) रैंकिंग दी गई है. इनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. इसको लेकर 3 सितंबर को गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह नोटिफिकेशन भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है.

जिन आरएएस अधिकारियों की पदोन्नति हुई है उनका नाम शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह बरहथ, पुरुषोत्तम शर्मा, देवा राम सैनी, अजय असवाल है. जिन अधिकारियों का चयन हुआ है उनकी उम्र 51 से 57 साल के बीच है.

राष्ट्रपति ने फैसले पर लगाई अपनी मुहर
भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) के विनियमन, 1955 के नियम 9(1), भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 8(1) और  भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 3 के तहत दी गई शक्तियों के अनुसार राष्ट्रपति ने राजस्थान राज्य सिविल सेवा के कुछ सदस्यों को आईएएस के रूप में पदोन्नत किया है.

इन अधिकारियों को मिली IAS रैंकिंग

1.शाहीन अली खान
2.आकाश तोमर
3.अरुण कुमार हसीजा
4.मनीष गोयल
5.मातादीन मीणा
6.केसर लाल मीणा
7.हिम्मत सिंह बरहथ
8.पुरुषोत्तम शर्मा
9.देवा राम सैनी
10.अजय असवाल

राज्य सरकार से विचार के बाद लिया गया फैसला
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उन आरएएस अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों के सापेक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त किया जाता है. उनकी नियुक्ति संबंधित नियमों के तहत राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद की गई है. इनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच आई रिक्तियों के अनुरूप हुई है.

चीफ सचिव को दिया गया यह आदेश
राजस्था सरकार के चीफ सचिव से कहा गया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें. इसके साथ ही उनसे कहा गया है कि वह वरिष्ठता/आवंटन वर्ष के निर्धारण के लिए प्रस्ताव पेश करें. यह आईएएस (विनियमन वरिष्ठता नियम) के अंतर्गत निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार पेश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों