लोरियल पेरिस नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी Alia Bhatt

लोरियल पेरिस नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी Alia Bhatt

बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में मिला है. लोरियल पेरिस ने ऐलान किया है कि आलिया भट्ट अब इस ब्रांड की नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं.

फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करने वाली आलिया भट्ट को L’Oréal Paris ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर चुना है. आलिया फिलहाल कई महंगे और बड़े ब्रांड के विज्ञापन करती हैं. अब वे L’Oréal Paris के विज्ञापनों में भी देखने को मिलेगी. इस गुड न्यूज से एक्ट्रेस के तमाम फैंस बेहद खुश हैं.

लोरियल पेरिस ने इस गुड न्यूज को इंस्टाग्राम हैंडल से आलिया भट्ट के साथ शेयर किया है. आलिया की तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी तारीफ की गई है. एक्ट्रेस के लिए दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, ‘सशक्त, इंस्पायर्ड और अनस्टॉपेबल. हम लोरियल पेरिस के नए वैश्विक के रूप में आलिया भट्ट का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं.

आलिया का यह विश्वास कि हर महिला सशक्त महसूस करने की हकदार है, हमारे मिशन की भावना के अनुरूप है. हम हर एक महिला के अद्वितीय मूल्य का जश्न मनाने और उसे बढ़ाने के लिए उसके साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं.लोरियल पेरिस परिवार में आपका स्वागत है.

बता दें कि आलिया भट्ट से पहले ऐष्वर्या राय बच्चन को भी लोरियल पेरिस ने ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर चुना था. अब आलिया ऐश्वर्या की लिस्ट में सहमिल हो चुकी है. ब्रांड ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि, ‘पॉपुलर अभिनेत्री, प्रोड्यूसर, उद्यमी और प्रभावशाली रोल मॉडल आलिया भट्ट हमारे साथ ग्लोब एम्बेसडर के रूप में जुड़ रही हैं. हमारी प्रिय एम्बेसडर ऐश्वर्या राय के रूप में अपनी भारतीय विरासत को गर्व से धारण करते हुए, आलिया अब लोरियल पेरिस परिवार के एक हिस्से के रूप में दुनिया भर की महिलाओं को सशक्त बनाना जारी रखे हुए हैं.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों