क्रॉप टॉप और बैगी जीन्स में केहर ढाती दिखी मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपने कातिलाना लुक्स से फैंस को घायल करने का हुनर रखती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का जीता-जागता सबूत है जिसमें उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल है.
मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं जहां उनके लुक ने सभी को हैरान कर दिया. उनका अंदाज सबसे हटकर और कूल रहा.
मलाइका अरोड़ा को कैजुअल आउटफिट में देखा गया. लेकिन इस दौरान उनका मेकअप मेन फोकस रहा. ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप, ब्लू कलर की बैगी फिट जीन्स पहने एक्ट्रेस काफी कूल दिख रही थीं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे और स्लीक बन हेयरस्टाइल रखा था.
ब्राउन कलर के सनग्लासेस पहने मलाइका काफी स्टाइलिश लगीं. इस दौरान उनका स्टनिंग मेकअप उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था.डार्क लिप्स्टिक लगाए मलाइका बेहद हसीन लग रही थीं. वहीं क्रॉप टॉप में दिख रहे उनके एब्स उनकी फिटनेस का हाइलाइट कर रहे थे.