करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर हुआ आउट

ClipDown.App_457618605_1525408018074127_1509305726408124906_n

करीना कपूर खान इस साल अपनी दूसरी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर तैयार हैं. करीना की इस साल फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. वहीं अब करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर बीते दिनों आया था. वहीं अब मेकर्स ने इस क्राइम थ्रिलर मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में करीना कपूर खान अपने बॉस लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. मौत की गुत्थी सुलझाने निकली करीना एक बार फिर से बड़े पर्दे पर संजीदा अभिनय के लिए तैयार नजर आ रही हैं.

करीना कपूर की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया है. इसमें करीना अपराधियों से सवाल जवाब करते हुए एक बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझा रही हैं. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है.

पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं करीना

द बकिंघम मर्डर्स का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. हंसल मेहता की इस फिल्म में करीना कपूर खान एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए करीना ने बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है.

एकता-करीना ने दोबारा मिलाया हाथ

बता दें कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के प्रोडक्शन का काम करीना के अलावा एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने भी संभाला है. गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए करीना और एकता ने फिर से हाथ मिलाया है. इससे पहले करीना कपूर और एकता कपूर इस साल आई ‘क्रू’ और ‘वीरे दी वेडिंग के लिए साथ काम कर चुकी हैं.

13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी द बकिंघम मर्डर्स

‘शाहिद’, ‘सिटी लाइट्स, और ‘स्कैम 1992’ जैसी फिल्मों के लिए बतौर डायरेक्टर काम कर चुके हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स सिनेमघरों में 13 सितंबर 2024 को दस्तक देने वाली है. करीना कपूर के अलावा फिल्म में रणवीर बराड़, एश टंडन, रुक्कू नाहर और कपिल रेडेकर भी नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों