नरेला में स्पेशल सेल की बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार; व्यापारी को बंधक बना फिरौती की मांग

बदमाशों से मुठभेड़
दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा है, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने नरेला के व्यापारी को बंधक बना कर फिरौती की मांग की थी।
नरेला क्षेत्र में मंगलवार तड़के स्पेशल स्टाफ टीम व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी। दिल्ली पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाशों की पहचान पंजाबी कालोनी में रहने वाला विनय और दूसरे की पहचान जिला शामली, यूपी का रहने वाला विजय के रूप में हुई है।
घायल बदमाश को पास के ही राजा हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर आगे की जानकारी जुटा रही है। बदमाशों से पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल समेत कारतूस बरामद की है।