15 वर्षीय लड़के ने मोमोज विक्रेता की हत्या की, मां की मौत का दोषी समझा; असली सच कुछ और

मां की मौत का दोषी
दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र में चाकू से ताबड़तोड़ वार करके 15 वर्षीय नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान जगतपुरी निवासी कपिल के रूप में हुई है। एक माह पहले नाबालिग की माँ की करंट लगने से मौत हुई थी।
नाबालिग को लगता था उसकी माँ की मौत का जिम्मेदार मोमोज की दुकान लगाने वाला कपिल है। सोमवार रात को नाबालिग ने युवक को विकास मार्ग पर घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक की हत्या कर दी।