दिल्ली अदालत में आरोपी ने गवाह पर किया हमला, गर्दन और चेहरे पर चोटें

आरोपी ने गवाह पर किया हमला
दिल्ली के कड़कड़डूमा अदालत में एक आरोपी ने आपराधिक मामले के गवाह पर कथित तौर पर हमला कर दिया| आरोपी ने गवाह पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया| यह घटना उस वक्त घटी जब विशेष न्यायाधीश आलोक शुक्ला मामले की सुनवाई कर रहे थे| घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया| घायल शख्स को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया|
गवाह पर हमला करने वाला आरोपी पहले से न्यायिक हिरासत में था| वह कोर्ट में आया हुआ था| सुनवाई के दौरान उसने गवाह पर ब्लेड से हमला कर दिया| सवाल उठ रहे हैं कि आरोपी जब हिरासत में था तो उसके पास ब्लेड कहां से आया| कोर्ट परिसर में हुए हमले से सनसनी फैली हुई है| घटना से वकीलों में नाराजगी है| सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं|
अदालत परिसर में स्थित चौकी पर तैनात पुलिस घायल को अस्पताल ले गई| घटना सोमवार की बताई जा रही है| कड़कड़डूमा कोर्ट में भीड़ मौजूद थी| विशेष न्यायाधीश आलोक शुक्ला एक मामले की सुनवाई कर रहे थे| न्यायिक हिरासत में आरोपी और गवाह कोर्ट में आए थे| इसी बीच सुनवाई के दौरान अचानक आरोपी हमलावर हो गया| उसने ब्लेड से गवाह के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया| आरोपी के कथित हमले में गवाह घायल हो गया| इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई|
हमले के वक्त वहां मौजूद एक सूत्र के मुताबिक, मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी ने गवाह के साथ तीखी नोकझोंक की थी| उसके बाद आरोपी ने गवाह पर ब्लेड से हमला कर दिया| अचानक हुए हमले में गवाह के चेहरे और गर्दन पर चोटें आईं, जिसके बाद अदालत परिसर में तैनात चौकी पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया| उसका इलाज चल रहा है| उन्होंने बताया कि हमले के बाद कोर्ट रूम में खून के छींटे पड़े हुए थे|