हरियाणा में भयानक सड़क हादसा: गोगामेड़ी धाम जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने टाटा मैजिक में टक्कर मारी, 8 की मौत

टाटा मैजिक में टक्कर मारी
हरियाणा में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। इसके साथ ही 8 लोगों का नरवान के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा पुलिस ने बताया है कि देर रात 12:30 बजे एक ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी। इसके कारण यह हादसा हो गया। मैजिक में सवार सभी राजस्थान के गोगामेड़ी धाम जा रहे थे।
कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 16 लोग टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। देर रात करीब 12:30 बजे वह नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक में टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे टाटा मैजिक गड्ढों में पलट गया। सभी श्रद्धालु मैजिक में बुरी तरह फंस गए और घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
हादसे को देखकर सड़क पर जा रहे हो वाहनों में सवार लोगों ने श्रद्धालुओं को टाटा मैजिक से निकलने की कोशिश की लेकिन अंधेरा होने की वजह से उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद नरवाना थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों के सहायता से घायलों को बाहर निकाला।