BIHAR NEWS: बिहार में गुस्से मे छात्र; ANM के छात्रों को दो साल से नही मिला स्टाइपेंड, DM के पास पहुचा मामला

नौं छात्राओं का आरोप है कि 2 साल बीतने जा रहा है मगर एक महीने के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में इनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब तक स्टाइपेंड की राशि भी नहीं दी गई है।



बिहारशरीफ ANM स्कूल में सोमवार को छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्राओं ने स्कूल की गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। दरअसल इन छात्राओं का आरोप है कि 2 साल बीतने जा रहा है मगर एक महीने के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में इनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब तक स्टाइपेंड की राशि भी नहीं दी गई है। कई ऐसी छात्राएं हैं जिन्हें इंजेक्शन तक लगाने नहीं आता है।

छात्राओं का कहना है कि इस बात की शिकायत प्राचार्य से करने पर उन्हें डांट-फटकार कर कमरे में जाने के लिए बोला जाता है। छात्राओं का कहना था कि तो फिर ऐसी पढ़ाई करने से क्या फायदा? जब सही तरीके से प्रैक्टिकल ही नहीं करवाया जाता है।

स्कूल में प्रदर्शन के बाद भी जब काफी देर तक जब स्वास्थ्य विभाग का कोई भी पदाधिकारी छात्रों से बात करने नहीं पहुंचा तो छात्राएं जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गईं। यहां आई छात्राएं इस मामले में कार्रवाई की मांग करने लगीं। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गोपनीय प्रभारी ने छात्राओं से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल लौटीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों