यूट्यूबर मोहनीश की तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में मौत, वीडियो बनाने के दौरान हुआ हादसा

24 वर्षीय यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चला रहे मोहनीश कर्ष और उनके साथी की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया है।
मोहनीश कर्ष अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर निकले थे। हादसा दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाइपास मार्ग पर हुआ। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। मोहनीश ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हेलमेट का क्लिप लॉक नहीं किया था, जिससे दुर्घटना के समय हेलमेट उसके सिर से गिर गया और गंभीर चोटें आईं।
मोहनीश कर्ष के पिता कुसमुंडा में शिक्षक हैं और परिवार में एक बहन भी है। मोहनीश का हर रविवार अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने का यह आखिरी सफर साबित हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचना दे दी है।