तीजा-पोरा तिहार पर छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को सौगात, महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जार

छत्तीसगढ़ में तीजा-पोरा तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में विशेष आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को इस कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त के रूप में 70 लाख महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की राशि जारी की। इसे तीजा-पोरा का विशेष उपहार बताते हुए साय ने कहा कि उनकी सरकार हर कदम पर महिलाओं के साथ खड़ी है।
इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक छत्तीसगढ़िया शैली में सजाया गया है, जिसमें मिट्टी के नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों की झांकी शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने ठेठरी-खुरमी जैसे पारंपरिक व्यंजनों की भी तैयारी की।
मुख्यमंत्री साय ने पोला तिहार की बधाई देते हुए कहा कि यह किसानों के जीवन में खेती और पशुधन के महत्व को बताता है। इस दिन बैल और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर की समृद्धि की प्रार्थना की जाती है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाएं, महिला स्वसहायता समूहों की सदस्याएं और मितानिनें शामिल हुईं। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत शपथ पत्र का वाचन भी किया गया।