बीजापुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ग्रामीण, उफनती नदी पार कर महिला को दिलाई नई जिंदगी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीणों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में, उसूर ब्लॉक के अंदरूनी गांव मारुड़बाका में 37 वर्षीय जोगी पोडियामी की जान बचाने के लिए गांव के युवाओं ने कड़ी मशक्कत की। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से गंभीर हालत में पहुंची महिला को खाट पर लादकर रस्सी की मदद से उफनती नदी पार कराई गई।
इसके बाद, ग्रामीणों ने लगभग 20-22 किलोमीटर पैदल यात्रा कर महिला को गलगम तक पहुंचाया, जहां से उसे 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज जारी है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर करती है। बारिश के मौसम में ऐसे कई उदाहरण सामने आते हैं, जब ग्रामीणों को इलाज के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है।