दिल्ली क्राइम: मौसा-मौसी ने चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची का किया अपहरण

अपहरण (1)

नई दिल्ली। मध्य जिले के आईपी एस्टेट थाने की पुलिस टीम ने भारत-नेपाल सीमा से साढ़े छह साल की अगवा बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू की, तो लड़की के मौसा-मौसी ही मुख्य साजिशकर्ता निकले।

लड़की को नेपाल लेकर जा रहे तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों की शिनाख्त अलीपुर के कृष्ण, शाहिदा, बिहार के सीतामढ़ी के पिंटू, सुशील और सुनीता के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि मौसा कृष्ण ने लड़की के चाचा शकील अंसारी को 30 लाख रुपये कर्ज दे रखा था।

इसी को वसूलने के लिए लड़की को अगवा किया गया था। मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 27 अगस्त को आईपी एस्टेट थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि कि उसकी साढ़े छह वर्ष की बेटी करीब 8:30 बजे चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली थी, जो घर नहीं लौटी।

फिरौती की मांग वाला वॉयस मैसेज आया

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई। कुछ समय बाद मलेशियाई नंबर से फिरौती के लिए वायस मैसेज आए। आरोपितों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित कुमार, एसएचओ पटेल नगर विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, जय प्रकाश नागर, एसआई दीपक और योगेंद्र की टीम बनाई गई।

पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वायस मैसेज भेजने वाले नंबर को खंगाला। मामले के तार बिहार के सीतामढ़ी से जुड़े मिले। पूछताछ में पता चला कि बच्ची के मौसा का सीतामढ़ी से संबंध है।

पुलिस ने उससे पूछताछ ही, जिसमें उसने कुबूल किया कि उसने अपनी पत्नी शाहिदा और उसके तीन अन्य दोस्तों पिंटू, सुशील और सुनीता के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के अपहरण की योजना बनाई थी। उसकी पत्नी शाहिदा चॉकलेट का झांसा देकर लड़की को ले गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों