अदाणी ग्रुप का बड़ा कदम: राजस्थान में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश, और भी योजनाओं पर नजर

मुंबई में आयोजित ‘राजस्थान राइजिंग’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में अदाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने खुलासा किया कि समूह ने अब तक राजस्थान में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निवेश के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया है। अदाणी ग्रुप राज्य के विकास में प्रमुख भागीदार बनकर उभर रहा है और आने वाले समय में और भी परियोजनाओं में सहभागिता करेगा।
करण अदाणी ने इस मौके पर कहा, “राजस्थान सरकार का उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण सराहनीय है। महज 8 महीनों में मुख्यमंत्री ने निवेश के लिए बेहतरीन माहौल तैयार किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप है।”