JHARKHAND NEWS: घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ‌ने ली मंत्री पद की शपथ; हेमंत सरकार में हुए शामिल

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने राज्यपाल के सामने मंत्री पद की शपथ ले ली है। इस दौरान सीएम हेमंत के साथ-साथ कई दिग्गज मौजूद थे। राजभवन जाने से पहले उन्होंने शिबू सोरेन के आवास पर जाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विधायक अपने पूरे परिवार के साथ शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे थे। रामदास सोरेन के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।



घाटशिला से निर्वाचित विधायक रामदास सोरेन हेमंत मंत्रिमंडल के नए सदस्य बने हैं। उन्होंने आज यानी शुक्रवार (30 अगस्त) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान कई दिग्गज रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, इरफान अंसारी, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में रामदास सोरेन के समर्थक एवं परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे।

शपथ लेने से पहले शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे रामदास सोरेन

मंत्री पद की शपथ लेने से पहले घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने शुक्रवार को सबसे पहले राजधानी रांची में दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मंत्री पद की शपथ लेने से पहले विधायक व उनकी पत्नी के पूरे परिवार के सदस्यों के संग गुरूजी के आवास पहुंचे। जहां विधायक व उनकी पत्नी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

विधायक रामदास सोरेन के पिता पहले घोडाबांधा के ग्राम प्रधान थे। उनके पिता के निधन के बाद परंपरा के अनुसार, रामदास सोरेन को घोडाबांदा का ग्राम प्रधान चुना गया।

शोषण के खिलाफ बुलंद करते रहे आवाज

ग्राम प्रधान के रूप में भी रामदास सोरेन सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे। शोषण के विरुद्ध हमेशा आवाज बुलंद करते रहे। वे झामुमो में जमशेदपुर प्रखंड कमेटी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में जुड़े। इसके बाद जिला कमेटी के सदस्य बने। 1990 में जिला सचिव व जिलाध्यक्ष बने थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों