J&K NEWS: 35 नामांकन खारिज; 244 उम्मीदवार मैदान में, 30 अगस्त तक नामांकन वापस लेने का मौका
वैध नहीं पाए गए 35 नामांकन खारिज किए जाने के बाद कुल 244 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार मैदान से हटना चाहते हैं, 30 अगस्त तक पर्चा वापस ले सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए नामांकनपत्रों की जांच का काम पूरा हो गया। इसमें वैध नहीं पाए गए 35 नामांकन खारिज किए जाने के बाद कुल 244 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार मैदान से हटना चाहते हैं, 30 अगस्त तक पर्चा वापस ले सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 279 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल दिए थे। सात जिलों में रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में बुधवार को पर्चों की जांच पूरी कर ली गई। पहले चरण में कुल 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें शामिल 5.66 लाख युवा एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। कुल मतदाताओं में 11.76 लाख पुरुष, 11.51 लाख महिलाएं और 60 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
300 से अधिक अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की कंपनियां होंगी तैनात
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जम्मू-कठुआ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा बुधवार रात को बारी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर पुलिस स्वागत केंद्र (पीआरसी) पहुंचे और वहां पहुंचे बलों का स्वागत किया।
दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान, अधिसूचना जारी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 सीटों पर मतदान 25 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी की। इस चरण में पांच सितंबर तक नामांकन दाखिल होंगे। छह सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कर सकेंगे। वोटो की गिनती चार अक्तूबर को होगी।