दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बारिश के आसार

priya-raghuvanshi-bi-46-sixteen_nine

Delhi NCR Weather Update आज यानी शुक्रवार को आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं। वहीं, गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया था।

दिल्ली में इस महीने हुई बीते 13 साल के मुकाबले अधिक बारिश

लगातार तीसरे दिन राजधानी में गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का दौर जारी रहा। इससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से भी खासी राहत मिली है। आलम यह है कि अगस्त में वर्षा ने जहां 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान ने भी सामान्य से छह डिग्री नीचे रहते हुए बीते चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को हल्की वर्षा ही होने का अनुमान है। वर्षा के कारण राजधानी वासियों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

कल कई मार्गों पर लगा था भीषण जाम
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को जलभराव के कारण कई मार्गों पर भीषम जाम लगा था। जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी देरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों